*आगामी एक सितंबर से सैनिक स्कूल के नए भवन में लगे कक्षाएं: डीसी*

IMG-20220702-WA0004

*आगामी एक सितंबर से सैनिक स्कूल के नए भवन में लगे कक्षाएं: डीसी*

*- सैनिक स्कूल के लंबित कार्यो को शीघ्र करें पूरा: डीसी अशोक कुमार गर्ग*

*रेवाड़ी, 02 जुलाई।*आदर्श शर्मा

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने शनिवार को रेवाड़ी के गांव पाली-गोठड़ा में निर्माणाधीन सैनिक स्कूल भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्वन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

डीसी ने संबंधित अधिकारियों को सैनिक स्कूल भवन के लंबित कार्यो में तेजी लाने और जो भी कार्य बचे हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी एक सितंबर से सैनिक स्कूल भवन के नए भवन में विद्यार्थियों की कक्षाएं लगानी सुनिश्चित की जाएं ताकि विद्यार्थियों को कोई परेशानी न आए।

डीसी ने नए सैनिक स्कूल भवन के लेआउट का अवलोकन करते हुए लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि निर्माण का जो भी कार्य शेष है उसे जल्द से जल्द पूरा करवाएं।

*यह रहे मौजूद*

इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद रविन्द्र यादव, एसडीएम सिद्धार्थ दहिया, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता आदित्य देशवाल, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग रविद्र गोठवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट

You may have missed