एडवोकेट सुनीता रंगा ने कुमारी शैलजा के लिए झोंकी ताकत 

IMG-20240516-WA0020

एडवोकेट सुनीता रंगा ने कुमारी शैलजा के लिए झोंकी ताकत

रेवाड़ी 16 मई आदर्श शर्मा News AVP

बावल विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री ऐडवोकेट सुनीता रंगा ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही कुमारी शैलजा के चुनाव प्रचार प्रसार में अपनी ताकत झोंक दी है। एडवोकेट सुनीता रंगा के इस लोकसभा क्षेत्र में काफी प्रभाव रखती हैं।कल भी सुनीता रंगा ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों दनोदा कला , दनोदा खुर्द , कालोदा कला, फरैन कला, खरड़वाल, नेहरे,अमरगढ़,फुलिया कला, खरल हमीर गढ़, कर्म गढ़ आदि गावों में कुमारी शैलजा के साथ दौरा कर मैटर की अपील की ओर काग्रेस को जीताने का आह्वान किया। कुमारी शैलजा ने भी सुनीता रंगा के प्रयास की तारीफ की। इस मौके पर सुनीता रंगा ने कहा आज देश और प्रदेश की भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों से हर वर्ग दुखी और परेशान है। आज जनता काग्रेस के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुकी है।सिरसा लोकसभा क्षेत्र में कुमारी शैलजा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। कुमारी शैलजा भारी मतों से विजई होगी। सुनीता रंगा ने सभी से कुमारी शैलजा को जन समर्थन देते हुए विजई बनाने की अपील की।