आशियाना फाउन्डेशन ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया

आशियाना फाउन्डेशन ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया
रेवाड़ी आदर्श शर्मा
बुढ़पुर, रेवाड़ी, हरियाणा – गत दिवस आशियाना फाउन्डेशन एवं भगवान परशुराम के संयुक्त तत्वावधान में भगवान परशुराम शिक्षा समिति परिसर, बुढ़पुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सविता यादव जी (धर्मपत्नी श्री लक्ष्मण यादवजी, पूर्व विधायक) रहीं तथा फाउन्डेशन की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती दीपा भारद्वाज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन एवं चंदन तिलक के साथ हुआ।
श्रीमती दीपा भारद्वाज ने अपने संबोधन में बताया कि होली सौहार्द और समरसता का त्योहार है , इस दिन अपने पुराने किले शिकवे मिटाकर सबसे प्यार व प्रेम से रहना संकल्प लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि समाज के वास्तविक निर्माण के उद्देश्य से आशियाना फाउंडेशन द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
श्रीमती सविता यादव जी ने समाज को सुंदर बनाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए यह संदेश दिया कि इस परिवर्तन की शुरुआत महिला को अपने घर से ही करनी चाहिए, क्योंकि समाज को सुंदर बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का योगदान आवश्यक है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुमन चौहान, राशी जुनेजा, सचिव स्वीटी चौहान, आशा मखीजा, आशु आहुजा, उपासना भारतीय, सरोज यादव, पारीशा शर्मा, रुचिका नागपाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला (भाजपा), सत्यप्रकाश गौतम, अध्यक्ष भगवान परशुराम शिक्षा समिति, लक्ष्मी नारायण जी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य कृष्णा भारद्वाज, संगीत व नृत्य अध्यापिका चित्रा भारद्वाज, समाज सेविका सरोज यादव को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। फूलों से होली खेली गई और तिलक होली का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में ललिता यादव, अंजू सिंह, भावना भारद्वाज, राजबाला जी, शशी जुनेजा, आशा मखीजा, स्वीटी चौहान, सोनिया चक्रवर्ती, कृष्णा यादव, निर्मला, मनीषा यादव, मोना शर्मा, सुमन शर्मा, अनीता, सरोज, कविता, सुषमा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अंत में सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पानी बचाने का संकल्प लिया और फूलों की होली खेलते हुए नृत्य किया। आशा मखीजा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।