जिला भाजपा कार्यालय रेवाड़ी में भाजपा की प्रचंड जीत का जश्न, कार्यकर्ताओं में उत्साह

जिला भाजपा कार्यालय रेवाड़ी में भाजपा की प्रचंड जीत का जश्न, कार्यकर्ताओं में उत्साह
रेवाड़ी आदर्श शर्मा
आज रेवाड़ी भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत का हर्ष उल्लास के साथ जश्न मनाया गया। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक कार्यालय में एकत्र हुए तथा जलेबी बांटकर जीत का जश्न मनाया गया।
जिला अध्यक्ष श्रीमती डॉक्टर वंदना पोपली ने कहा इस जीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व सीएम नायब सैनी की जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता ने एक बार फिर मोहर लगाई है तथा पार्टी नेतृत्व और संगठन की मेहनत का परिणाम बताया।
देश में सबसे ज्यादा मार्जिन के साथ मेयर चुनाव जीतने का रिकॉर्ड तोड़ने पर भी हरियाणा और फरीदाबाद की जनता का धन्यवाद किया ।
पहले भी ये रिकॉर्ड गाजियाबाद में बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दयाल के नाम था। आज फरीदाबाद से बीजेपी की प्रवीन बत्रा जोशी जी ने 316852 का नया रिकॉर्ड बना दिया।
उपस्थित कार्यकर्ताओ ने कहा, “यह जीत जनता के विश्वास और बीजेपी की नीतियों की सफलता को दर्शाती है।”
हरियाणा में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है, इसलिए विकास भी ट्रिपल होगा जनता का अपार समर्थन हमें और मजबूती से उनके विकास के लिए काम करने की प्रेरणा देता है
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इस मौक़े पर मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, धर्म कसाना,
अनूप यादव, गोपी लिसान
समीर कालड़ा, सुभाष यादव
पंडित हिमांशु पालीवाल, प्रवीण शर्मा, गौरव शर्मा, जतिन अरनेजा, सौरव यादव, कुलदीप चौहान, नीतू चौधरी, धीरज यादव , अनूप धनखड़
मुकेश यादव, दिनेश, संजय लिसान, राजपाल सरपंच, अमित छिल्लर, सुरेंद्र नंबरदार, श्याम चुग, रमेश भालीया
रविंद्र खंडेलवाल, संजय रूस्तगी, ललित कुमार, सोनू, महेश, नरेश, दिनेश यादव, महेश राजा, जितेंद्र वर्मा
मुकेश रंगा, घनश्याम, संजय बड़गुर्जर
मनोज, धर्मेंद्र मोरवाल, राम सिंह, सांमरिया, जोगेंद्र यादव, उमेश सहित अनेक पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।