एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित…

मुजफ्फरनगर (मो सुहैल) एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ टेबल टेनिस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने कराया अपनी खेल प्रतिभा से साक्षात्कार आज एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ में स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. संदीप मित्तल (प्राचार्य) एस. डी. कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज एवं कॉलेज डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग जी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया I डॉ. संदीप मित्तल जी ने कॉलेज की खेल प्राध्यापिका अनीता सिंह के साथ टेबल टेनिस खेल कर खेल का शुभारम्भ किया, इस अवसर पर डॉ. संदीप मित्तल ने कहा कि प्रत्येक छात्र और छात्रा में एक खिलाडी छुपा रहता है और उसकी प्रतिभा को इस प्रकार के आयोजन से बल मिलता है I आज की टेबल टेनिस प्रतियोगिता ( छात्र वर्ग) ध्रुव , सिद्दार्थ , हनु ने क्रमशः पहला,  दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे   और टेबल टेनिस प्रतियोगिता ( छात्रा  वर्ग) में दीक्षा , वंदना और प्रिया क्रमशः पहला,  दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रही। बैडमिंटन सेमी फाइनल ( छात्र वर्ग) में संजीव , हर्ष, लक्ष्मेन्द्र , ध्रुव आज विजयी रहे , बैडमिंटन सेमी फाइनल ( छात्रा वर्ग) में दीक्षा, वंदना, प्रिया, मनिका विजयी रही I कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग जी ने समस्त कॉलेज स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से  छात्र – छात्राओ ने अपनी खेल भावना को साकार रूप प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ. मुकुल गुप्त, अमित चौहान, प्रीति चौहान, छवि जैन, अमित त्यागी, वैभव कश्यप,पूनम रानी, बीता गर्ग, अभिनव गोयल, अनीता सिंह, अमित भारद्वाज, गरिमा, प्रीति दीक्षित, विपुल कुमार, शुभम सिंघल,  प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, अभिनव अग्रवाल, संजीव कुमार, विवेक सिरोही, शिवानी धीमान आदि उपस्थित रहे।